Articles by "Transport"
Transport लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

www.allaboutbusiness.in  bundelkhand's business News Portal
एएबी समाचार,नई दिल्ली।  रेल यात्रा अगर आप अक्सर करते हैं और अपनी सीट के पुष्टि  (Seat Confirmation) को लेकर चिंतित रहते हैं तो आपको रेलवे (Railway) ने बड़ी राहत दी है. अब आपको सुनिश्चित  टिकट पाने के लिए इंडिया रेलवे ने एक और रास्ता मुहैया करा दिया है. बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भारतीय  रेलवे हमेशा कोई न कोई बदलाव करता रहता है. इसी कड़ी में भारतीय  रेलवे ने एक और पहल की है. रेलवे की इस नई पहल ये लाखों  यात्रियों को फायदा मिल सकता है.

इंडियन रेलवे ने  आरक्षण तालिका  को सजीव प्रदर्शित  करना शुरू कर दिया है. इससे खरीदी गयी सीटें और खाली सीटों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि अब रेल यात्री आसानी से खरीदी जा चुकी सीटों और बिना खरीदी  हुई सीटों की जानकारी हासिल कर सकते हैं. तालिका बनने के बाद चुटकियों में  इसकी जानकारी हासिल की जा सकती है.

दरअसल ट्रेन शुरू होने के चार घंटा पहले आरक्षण तालिका जारी की जाएगी . इसके बाद दूसरी तालिका  यात्रा शुरु होने के आधा घंटा पहले दूसरी  तालिका   जारी की जायेगी . इस दूसरे चार्ट के जरिए यात्री ट्रेन के सीट आवंटन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. नई सुविधा  IRCTC e-ticket booking platform के वेब और मोबाइल दोनों रूपों  में दिखाई देगा.

ऐसे चेक करें चार्ट
इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC website पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद आपको तालिका  या खाली स्थान का विकल्प दिखाई देगा. अब आपको यात्री की पूरा विवरण  जैसेगाडी की संख्या , यात्रा की तारीख, यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन आदि की  सभी जानकारी देने के बाद आपको Get Train Chart के विकल्पों  पर दस्तक देनी  देनी होगी . इसके बाद आपको तालिका दिख जाएगी . 
www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's Business News Portal
एएबी समाचार, नई दिल्ली । राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर बने सभी प्रकार के गति अवरोधकों (स्‍पीड ब्रेकरों) को हटाने के लिए विशेष अभियान शुरु किया गया है। ऐसा विशेष रूप से पथकर चौकियों  पर सड़क यातायात को सुगम और व्‍यवधान मुक्‍त बनाने के लिए किया जा रहा है।
 पथकर चौकियों  पर फर्राटा पट्टिका  (फास्‍टैग)  को प्रभावी तरीके से लागू किए जाने तथा नकद में पथकर  वसूलने की व्‍यवस्‍था को फास्‍टैग में परिवर्तित किए जाने के साथ ही वहां बने गति अवरोधकों और (रंबल स्ट्रिप्स) को वाहनों की आवाजाही आसान बनाने के लिए तत्‍काल प्रभाव से हटाया जा रहा है।
विभिन्‍न श्रेणियों की सड़कों को अलग-अलग परिस्थितियों में वाहनों की गति नियंत्रित करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है ताकि इन पर वाहनों का परिचालन सुगम और सुरक्षित तरीके से हो सके। कुछ स्थानों पर यातायात को नियंत्रित करने और सुरक्षित बनाए रखने के लिए उनकी गति पर नियंत्रण रखना आवश्‍यक हो जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि राष्ट्रीय राजमार्गों को बिना किसी बाधा के वाहनों को पूरी गति से आने जाने की सुविधा के अनुरूप बनाया  गया है, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों से गति अवरोधकों  को हटाने का अभियान शुरु किया गया है।
   वाहनों की गति तेज या धीमी करते समय गति अवरोधक काफी दिक्‍कत पैदा करते हैं। इनकी वजह से ईंधन खपत भी ज्‍यादा होती है तथा यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। गति अवरोधक हटाए जाने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी और साथ ही राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर विशेष रूप से एंबुलेंस गाडि़यों और वृद्ध जनों तथा अस्‍वस्‍थ लोगों को लाने ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही आसान हो सकेगी। व्‍यापक संदर्भ में यह ईंधन की बचत को भी सुनिश्चित करेगा जिसके लिए देश को बड़े पैमाने पर आयात पर निर्भर रहना पड़ता है।इसके अलावा इससे प्रदूषण में भी कमी आएगी।
 राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही सुगम बनाने के उद्देश्‍य से फास्‍टैग प्रणाली को 15 दिसंबर 2019 से लागू किया जा चुका है। इसके माध्‍यम से पथकर  संग्रह इलेक्‍ट्रानिक प्रणाली से किया जाता है। इसके लागू होने के साथ ही टोल प्लाजा पर यात्रियों द्वारा ईटीसी के सकारात्मक प्रभावों को महसूस किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों को सुरक्षित, सुचारू और निर्बाध यात्रा प्रदान करने की प्रतिबद्धता की दिशा में स्पीड ब्रेकर-मुक्त राजमार्ग एक और कदम है।
www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's Business News Portal
एएबी समाचार, भोपाल । परिवहन एवं राजस्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने परिवहन अधिकारियों से कहा है कि वह बिना किसी डर के परिवहन माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। श्री राजपूत आज प्रशासन अकादमी में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों, निरीक्षकों और फ्लाईंग स्क्वाड की बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा कर रहे थे।
'वन टाइम सेटलमेंट'' योजना में 90 प्रतिशत तक छूट

मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि 'वन टाइम सेटलमेंट'' योजना के अंतर्गत छूट का लाभ लेकर वाहन मालिकों को टैक्स भरने का अवसर दिया गया है। इसमें टैक्स में 90 प्रतिशत तक छूट दिये जाने का प्रावधान है। उन्होंने अधिकारियों को इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। इस योजना से आम जनता एवं सरकार दोनों ही लाभान्वित हो सकेंगे
 श्री राजपूत ने माफिया की चर्चा करते हुए कहा कि परिवहन विभाग में संगठित माफिया द्वारा अनेक अनियमितताएँ किये जाने की शिकायतें मिल रही थीं, जिनके द्वारा चेक-पोस्टों पर 500-500 अवैध गाड़ियों की निकासी कराने की जानकारी भी प्राप्त हो रही थी। यार्डों में खड़ी गाड़ियों पर करोड़ों का बकाया टैक्स भुगतान नहीं किये जाने की बात मेरे संज्ञान में आई है। श्री राजपूत ने बड़ी संख्या में बहुत-सी वाल्वो ए.सी. बस मालिक द्वारा विभिन्न त्यौहारों पर यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक की राशि वसूल किये जाने तथा रेत और अन्य प्रकार की सामग्री की ओवर-लोडिंग पर भी रोक लगाना बहुत जरूरी है।

31 मार्च तक बकाया 1700 करोड़ परिवहन राजस्व वसूली के निर्देश
राजस्व वसूली में पीछे रहे अधिकारियों की जिलेवार समीक्षा करते हुए परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि वर्ष 2019-20 में राजस्व वसूली का लक्ष्य 4 हजार करोड़ निर्धारित है। इसमें से अभी तक 2211 करोड़ राजस्व के रूप में प्राप्त हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगले ढाई माह में अर्थात 31 मार्च तक 1689 करोड़ रूपये की बकाया वसूली की जाना सुनिश्चित करे। इसके लिये पूरा परिवहन अमला स्वयं नाकों पर उपस्थित रहें। उन्होंने राजस्व वसूली में श्योपुर एवं शिवपुरी जिले के परिवहन अमले की सराहना की जो प्रदेश में अभी तक राजस्व वसूली में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर है।

चिन्हित वाहन मालिकों पर सबसे पहले कार्यवाही
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सबसे पहले चिन्हित वाहन मालिकों पर कार्यवाही करें, जिनसे बड़ी राशि की वसूली की जाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिये एक विशेष दल गठित करें। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करेंगे, उन्हे 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही, काम के प्रति लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की जायेगी। श्री राजपूत ने कहा कि राजस्व वसूली की रिपोर्ट के आधार पर गोपनीय चरित्रावली में मूल्यांकन दर्ज किया जाएगा।