Articles by "festival"
festival लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
IIFA Award  open the door of development
एएबी समाचार । मप्र के मुख्यमंत्री  प्रदेश में आयोजित होने वाले  आईफा पुरस्कार कार्यक्रम को लेकर बेहद संजीदा हैं। इसी के चलते उन्होंने अपने ब्लॉग पर इस आयोजन के आर्थिक ,सामाजिक व सांस्कृतिक सरोकारों के बारे में विस्तार से लिखा है। . उन्होंने लिखा हैं  दुनिया भर में चर्चित आईफा फिल्म पुरस्कार कार्यक्रम के मौके पर फिल्म जगत की बड़ी बड़ी हस्तियाँ एक साथ प्रदेश में जुड़ने वालीं हैं जिससे मप्र के समृध्धि के द्वार खुलेंगे ।

IIFA AWARD : अंतिम पंक्ति में खडे़ हुए नागरिकों को समर्पित

उन्होंने अपने ब्लॉग में  आइफा अवार्ड आयोजन को प्रदेश के आदिवासी भाइयों और अंतिम पंक्ति में खडे़ हुए नागरिकों को समर्पित करने की वजह बताते हुए लिखा है कि यह आयोजन इन्हीं की समृद्धि के द्वार सबसे पहले खोलेगा।
उन्होंने बताया कि हिंदी सिनेमा की इंद्रधनुषी दुनिया को हिंदुस्तान की कला, संस्कृति, संस्कारों और साहित्य का प्रतिबिंब माना जाता है। फिल्म जगत की हस्तियों ने एक बार ये मानस बनाया कि भारत के गौरवशाली इतिहास और सुनहरे भविष्य को हर हाल में विश्वभर में रेखांकित किया जाना चाहिए, ताकि भारत की साख को दुनिया में स्थापित किया जा सके और ये महती जिम्मेदारी आईफा को सौंपी गई।
नई सदी 2000 में अवार्ड की बुनियाद यूनाइटेड किंगडम के लंदन शहर में रखी गई। आयोजन इतना सफल रहा कि पूरे ब्रिटेन ने एक स्वर में भारत को कहा ‘हम दिल दे चुके सनम’ और यही वह पहली फिल्म भी थी जिसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला।
लंदन आइफा सफलता की अनुगूँज से कई देशों ने आइफा आयोजन के लिए अपनी अभिरुचि जाहिर की। दूसरा अवार्ड फंक्शन अफ्रीका के सनसिटी में आयोजित किया गया। फिर मलेशिया, सिंगापुर, नीदरलैंड, दुबई, थाईलैंड, मकाऊ, श्रीलंका, यूएस, स्पेन, थाईलैंड, अर्थात् देश दर देश भारत की ख्याति विश्वभर में फैलती गई।

IIFA AWARD: सामाजिक सरोकार

ब्रिटेन के यार्कशायर में रह रहे साउथ एशियन समुदाय के सामाजिक और सांस्कृतिक सरोकारों के दृष्टिगत ब्रिटेन की सरकार ने पुनः आइफा को आमंत्रित किया और 2007 में यार्कशायर के शेफील्ड में 3 दिन चले आइफा के उत्साहवर्धक आयोजन ने हमेशा के लिए वहाँ के नागरिकों में समरसता का भाव पैदा किया। इतना ही नहीं इस आयोजन से समूचे विश्व में यार्कशायर की पहचान और साख स्थापित हुई और वह ब्रिटेन का टूरिज्म का बड़ा केन्‍द्र बनकर उभरा। इस आयोजन के बाद आज तक भी यार्कशायर में भारतीय सिनेमा, उत्सवों और संस्कृति को उत्साहपूर्वक आत्मसात किया जाता है।

IIFA AWARD : निवेश की असीम संभावनाओं का आयोजन

सिंगापुर में आइफा का आयोजन किया गया। इस आयोजन से पूरा सिंगापुर अभिभूत हुआ। साथ ही सिंगापुर ने महसूस किया कि इस आयोजन के दौरान उनके यहाँ आर्थिक गतिविधि बढ़ गई है। तब उन्होंने तय किया कि इस आयोजन को लेकर वे एक विधिवत अध्ययन कराएंगे। इस अध्ययन के परिणामों ने सिंगापुर को चौंका दिया। उन्होंने पाया कि शॉर्ट टर्म में तो बाजारों में इस दौरान काफी खरीददारी हुई। होटलों ने बहुत अच्छा व्यवसाय किया। पर्यटक बड़ी संख्या में आए और पर्यटन के क्षेत्र में 30 प्रतिशत इजाफा हुआ। साथ ही लंबे समय के लिए भी सिंगापुर में बड़ा निवेश आया। इस अध्ययन के बाद सिंगापुर ने आइफा से आयोजन के लिए पुनः अनुरोध किया और इसी प्रकार अफ्रीका सहित कई देशों ने बार-बार आइफा के आयोजन की दरकार की। 

IIFA AWARD :  नई मंजिल मध्यप्रदेश

यूँ तो हमारे प्रदेश के इतिहासकारों, साहित्कारों, कलमकारों, कलाकारों का लोहा पूरे विश्व ने माना है, मगर फिर भी हमारा प्रदेश अपनी साख स्थापित करने के लिए जूझ रहा है। मैं चाहता हूँ कि अब पूरे विश्व में मध्यप्रदेश की पहचान अच्छे संदर्भों में स्थापित हो। इसीलिए मैंने आइफा को आमंत्रित किया। मैं हृदय से आभारी हूँ कि कई देशों और राज्यों के निमंत्रण के बावजूद आईफा ने हमारा आतिथ्य स्वीकार किया, क्योंकि आइफा सिर्फ सरकारों के साथ ही अपने आयोजन को आकार देता है, चाहे वो देशों की हो या राज्यों की।

IIFA AWARD : व्यवसाय की तैयारियाँ प्रारंभ

कहते हैं न कि पूत के पाँव पालने में दिख जाते हैं। जैसे ही मध्यप्रदेश में आइफा के आयोजन की तारीखों का ऐलान हुआ, इंदौर की ज्यादातर होटलें बुक हो गईं। बाजार ने अपने व्यवसाय की तैयारियाँ प्रारंभ कर दी। प्रदेश के पर्यटन स्थलों में रौनक बढ़ गई। इवेंट मैनेजमेंट के छात्र भी आयोजन के लिए आतुर हैं। आइफा प्रतिभागी छात्रों को सर्टिफिकेट भी देगा। मध्यप्रदेश की पहचान के साथ हम निवेश आकर्षित करने की भी तैयारी कर रहे हैं। इतिहास साक्षी है आइफा जहाँ भी गया है, वहाँ उसने कला और संस्कृति के साथ समृद्धि के द्वार भी खोले हैं। आईए, हम भी दिल खोलकर आइफा का स्वागत करें।

IIFA AWARD : मप्र में मिलेगा भरपूर आदर सत्कार

याद रखिये, वालीवुड में काम करने वाले 30 से 35 प्रतिशत लोग चाहे वे लेखक हों, अभिनेता-अभिनेत्री हों, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हों या कैमरा मेन, अपने मध्यप्रदेश से ही हैं। तब हमारा दायित्व और भी बन जाता है कि हम अपने अतिथि सत्कार में कोई कसर न छोड़ें।आखिर में मुख्यमंत्री ने बड़े ही भावुक अंदाज़ में लिखा है कि वो  अपने मध्यप्रदेश की गौरवशाली विरासत से आश्वस्त हैं , प्रदेश  इस गौरवमयी आयोजन की ओर अग्रसर हो रहे हैं, तब पक्ष, प्रतिपक्ष और समूचा प्रदेश मिलकर प्रदेश की प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करेंगे और प्रदेश की प्रतिष्ठा का मान रखेंगे।



www.allaboutbusiness.in   Bundelkhand's Business News Portal
एएबी समाचार । namaste orchcha mahotsav : मप्र सरकार ने ओरछा को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने  की दिशा में कवायद शुरू की । मुख्य सचिव  एस.आर. मोहंती ने ओरछा में अधिकारियों की बैठक में 'नमस्ते ओरछा' namaste orchcha mahotsav  महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि ओरछा को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने की नजर से महोत्सव की तैयारी करें।  मोहंती ने महोत्सव की तैयारियों के साथ ओरछा के विकास का मास्टर प्लान बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पुरातत्व महत्व के भवनों की साफ-सफाई और साज-सज्जा के कार्यों को समय सीमा में पूरा करें। अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाए।
namaste orchcha mahotsav I taiyaariyon ki jaankaari 
बैठक में कलेक्टर निवाड़ी  अक्षय कुमार सिंह ने डिजिटल प्रस्तुति  के माध्यम से महोत्सव की तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी तैयारियाँ समय सीमा में पूरी कर ली जाएंगी। सिंह ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिये ओरछा नगर में सड़क की बत्तियां , पार्किंग, साफ-सफाई की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही है। नगर में नेटवर्क का दाएरा बढ़ने  के लिये रिलायंस जीयो कंपनी द्वारा स्मार्ट खम्बे लगाए जा रहे हैं। ओरछा नगर के आसपास की सड़कों का नवीनीकरण कराया जा रहा है।
 namaste orchcha mahotsav par baithak
बैठक में इस अवसर पर प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग  पंकज राग, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास  संजय दुबे, प्रमुख सचिव उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग डॉ राजेश राजौरा, सचिव-आयुक्त मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम श्री फैज अहमद किदवई, संचालक जनसंपर्क श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सागर संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा, आईजी अनिल शर्मा, डीआईजी अनिल माहेश्वरी एवं संबंधित अधिकारी तथा कलेक्टर  अक्षय कुमार सिंह, एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव सहित जिले के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




एएबी समाचार / इस दीवाली "हाउस फुल ४" ,"सांड की आँख" व "मेड इन चाइना" फिल्मों के बीच धमाकेदार टक्कर होने वाली है I बुंदेलखंड के दर्शक भी कुछ असमंजस की स्थिति में नजर आ रहे हैं I कोई भी दम से यह नहीं कह पा रहा है कि इन तीनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म दर्शकों को ज्यादा लुभाने वाली है I    दीवाली के पटाखों के छूटने के साथ ही पता चलेगा की इन तीनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका करेगी व किस फिल्म पर लक्ष्मी जी की कृपा ज्यादा बरसेगी I

फ़िल्मी दुनिया के जानकार बता रहे हैं कि तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अपनी फिल्म सांड की आंख को  जमकर बढ़ावा दे रही हैं. इस फिल्म का टकराव राजकुमार राव की "मेड इन चाइना" और "अक्षय कुमार की "हाउसफुल" 4 से होने जा रहा है. निशानेबाज़ दादियों की असल कहानी पर आधारित फिल्म "सांड की आंख", अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 के आगे टिक पाएगी या नहीं ये सवाल सभी के दिमाग में घर किए हुए है.

ऐसे में तापसी और भूमि का कहना है कि अक्षय कुमार खुद उनकी फिल्म को काफी मदद कर रहे हैं. एक साक्षात्कार  के दौरान तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर से पूछा गया कि क्या उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म से टकराव को लेकर डर लग रहा है तो उन्होंने भूमि ने कहा, 'हम दोनों ही अक्षय सर से बेहद प्यार करते हैं. हाउसफुल एक बहुत बड़ी फ्रैंचाइजी है और फिल्म की कलाकारों  की दोस्ती आपस में और हमसे काफी अच्छी है. हम उनसे बात करते हैं और हम उनसे बात करते हैं.'

इस पर तापसी ने आगे बताया कि फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर रिलीज होने पर अक्षय ने उन्हें बधाई भी दी थी. तापसी ने कहा, 'अक्षय असल में पहले इंसान थे, जिन्होंने ट्रेलर जारी होने  के दिन हम दोनों को वीडियो कॉल करके बधाई दी थी. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें ट्रेलर पसंद आया और उन्हें हमपर गर्व है कि हमने इसमें काम किया.'

भूमि पेडनेकर ने बताया कि अक्षय कुमार पिछले काफी समय से उनकी फिल्म का मदद कर रहे हैं. भूमि ने कहा, 'हाउसफुल हमारे लिए कभी भी प्रतिद्वंदिता का विषय नहीं था. हम बेवकूफ नहीं जो इतनी बड़ी फ्रैंचाइजी से टकराएंगे. हाउसफुल टाइटैनिक है और हम उसके सामने छोटी सी नौका हैं, लेकिन तैर कर दोनों किनारे पहुंचेंगे.

इन दोनों हीअभिनेत्रियों के लिए अभी तक का साल बढ़िया रहा है. जहां भूमि की सोन चिड़िया की भी खूब तारीफ हुई वहीं तापसी की फिल्म बदला को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा तापसी ने गेम ओवर और मिशन मंगल ने भी दर्शको को खुश किया था.

उल्लेखनीय है तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर दोनों ने अक्षय कुमार के साथ काम किया हुआ है. तापसी और अक्षय ने फिल्म नाम शबाना और बेबी में संग काम किया तो वहीं भूमि, फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभा चुकी हैं.

फिल्मों के शौकीन णबीर सिंबड़ी बेसब्री से अक्षय कुमार अभिनीत, बहु सितारा फिल्म हाउसफुल ४ का थिएटर में आने का, इंतज़ार कर रहे हैं I उनका अनुमान है की सांड की आँख फिल्म का विषय सामाजिक सरोकारों से जुडा  है जबकि हाउसफुल ४ एक हास्यप्रधान फिल्म है I इसलिए दर्शकों को दीवाली की छुट्टियों में सपरिवार सिनेमाघर तक खींच कर लाने में अहम् भूमिका अदा कर सकती है I

जबकि तापसी  पन्नू व भूमि पेडनेकर के अभिनय के मुरीद मधुर महाराज का कहना है कि फिल्म का नाम "सांड की आँख" सुनने में जरूर कुछ अटपटा सा  लगता है लेकिन विषयवस्तु के लिहाज से यह फिल्म एक स्वस्थ पारिवारिक मनोरंजन देने वाली फिल्म साबित हो सकती है I समाज के सभी क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा निभायी जा रही महती भूमिकाओं को मनोरंजक अंदाज में दिखाने वाली यह फिल्म महिलाओं के बीच खासी लोकप्रिय हो सकती है I

लेकिन "स्त्री , शादी में जरूर आना , बरेली की बर्फीन्यूटन फिल्मों में राजकुमार राव की अदाकारी के दीवाने हो चुके अजय पटेल जैसे उनके कई प्रशंसक  राज कुमार राव अभिनीत फिल्म " मेड इन चाइना " को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं I पेशे से शिक्षक पटेल के मुताबिक राजकुमार राव के अभिनय की सहजता उन्हें बड़े जल्दी ही आम आदमी से जोड़ देती है I स्त्री व बरेली की बर्फी फिल्मों में उनकी उम्दा अदाकारी हर वर्ग के दर्शकों के दिलो -दिमाग में एक सकारात्मक छाप छोड़ने में सफल रही है I इसलिए "मेड इन चाइना " फिल्म भी २५ अक्टूबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रहीं फिल्मों की मौजूदगी में भी  बड़े दर्शक वर्ग को आकर्षित कर पाने में सफल रहेगी I