Articles by "IRCTC"
IRCTC लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
एएबी समाचार / नई दिल्ली:  भारतीय रेलवे एक ऐसी  अनोखी पहल करने जा रही है जिससे जिससे आपका सफ़र बेहद आनंद दायक व भय मुक्त हो जायेगा | आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हों और इधर अगर घर पर चोरी हो गई तो भारतीय रेलवे आपको 1 लाख रुपए तक का बीमा देगी.  
ट्रेन में सफर के दौरान अगर आपको अपने घर में चोरी की चिंता सता रही है, तो बेफिक्र हो सफर करिए क्योंकि ट्रेन में सफर के दौरान अगर आपके घर में चोरी होती है तो IRCTC इसका मुआवजा देगी. ये स्कीम सुनने में तो बड़ी अजीबो गरीब है, लेकिन बिल्कुल सही है. इसके लिए यात्रियों से किसी भी तरह की शुल्क नहीं लिया जाएगा, ये सुविधा बिल्कुल मुफ्त रहेगी.
क्या है योजना
IRCTC संचालित ट्रेन में सफर के दौरान अगर घर पे चोरी होती है तो IRCTC आपको 1 लाख रुपए तक का बीमा देगी. ये सुविधा निशुल्क है. आपको इस बीमा दायरे  के लिए लिए कोई शुल्क नही देना होगा. ये सुविधा फिलहाल सिर्फ लखनऊ - दिल्ली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन मुसाफिरों के लिए है. अगर घर पर चोरी होती है तो आपको FIR दर्ज करानी होगी और जांच में सही पाए जाने के बाद आपको बीमा राशि IRCTC देगी. 
सुविधा के लिए IRCTC ने लिबर्टी जनरल बीमा कम्पनी लिमिटेड  के साथ करार किया है. भविष्य में IRCTC अपने आने वाली गैर सरकारी तौर पर संचालित रेलगाड़ियों  में भी इसी तरह की सुविधा देने का मन बना रहा है. जनवरी 2020 में IRCTC मुम्बई - अहम्बदबाद मार्ग  पर अगली तेजस ट्रेन चलाने जा रही है.
 रेलवे की इस अनोखी पहल को फिलहाल तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के लिए ही लागू किया गया है लेकिन खुद तेजस एक्सप्रेस के मुसाफिर भी रेलवे की इस निश्चिंत करने वाली बीमा योजना के बारे में ज़्यादा जानकारी नही है. 
हालांकि तेजस एक्सप्रेस में सफर के दौरान आपके पास मौजूद समान की अभी कोई  बीमा सुरक्षा  नही है लेकिन चूंकि दिल्ली लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन यात्री सुविधाओं से लेकर सुरक्षा तक के पैमाने पर बेहद खास है, लिहाजा IRCTC का दावा है कि ट्रेन में चोरी की घटना लगभग नामुमकिन है.
 IRCTC के मुताबिक चूंकि तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में स्वचालित  दरवाज़े है लिहाजा कोई अनजान व्यक्ति के चढ़ने उतरने की संभावना कम है. इसके साथ ही पूरी गाड़ी  में निजी सुरक्षा जवान भी तैनात हैं. सीसीटीवी कैमरा भी ट्रेन मे लगे हुए हैं. लखनऊ - दिल्ली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन देश की पहली निजी क्षेत्र की गाड़ी  है.

www.allboutbusiness.in  Business News Portal
एएबी समाचार /भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने कि दिशा में एक और अच्छा  कदम उठा रहा है.दिवाली ,होली, क्रिसमस व गर्मियों  कि लंबी छुट्टियों (Festival Holidays) घर आने जाने के लिए यात्रियों को मंजिल तक पहुँच ने के लिए अक्सर  रेल  गाड़ियाँ बदलनी भी पड़तीं हैं. कवायद में कभी -कभी पहली ट्रेन के देर से चलने के कारण आगे वाले स्टेशन से पकड़ी जाने वाली ट्रेन छूट जाती है ऐसे में यात्रियों को छूटने वाली ट्रेन के किराये की धन-वापसी नहीं हो पाती थी . इस सिलसिले में यात्रियों की परेशानी को समझते हुए रेलवे ने 1 नवम्बर  से पीएनआर संबंधी एक नियम में बदलाव किया है. नए नियम के मुताबिक, अगर अब आपकी  ट्रेन छूटती है तो धन-वापसी  (Train Ticket Cancels Refund) पाना आसान हो गया है.

PNR से जुड़ा नियम बदला- IRCTC की ओर से ट्वीट के जरिए बताया गया है कि यात्रियों को दोनों संपर्क ट्रेनों के पीएनआर  एक यात्रा के दौरान साथ में लिंक होंगे. अब यात्रियों को आईआरसीटीसी 'ई टिकट' और पीआरएस काउंटर टिकट दोनों एक साथ उपलब्ध कराए जाएंगे.इससे यात्रियों को एक ट्रेन के देर से चलने से अगली ट्रेन छूट जाने पर उस ट्रेन के टिकिट के पैसे वापस मिल जायेंगे .