Ajivika Mission, Mayor
AAB NEWS राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर निगम की दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत गठित ज्ञान प्रयाग स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किये जाने वाले जूस सेंटर का शुभारंभ सोमवार को महापौर संगीता तिवारी द्वारा किया गया।
तिली मार्ग पर संजय ड्राइव की पास स्थित इस जूस सेंटर को स्व सहायता समूह की महिलायें संचालित करेंगी जिस पर सभी प्रकार के फलों का जूस एवं फल विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे।
इस मौके पर एम.आई.सी.सदस्य अनूप उर्मिल, सिटी मिशन मैनेजर विक्रम जैन, सामुदायिक संगठक कल्पना श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव एवं स्व सहायता समूह की महिलायें उपस्थित रहीं।

Post A Comment: