www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
एएबी समाचार । युवाओं में कौशल विकास के लिए प्रदेश के 14 जिले में वृहद् कौशल केंद्र  स्थापित होंगे। ये केंद्र  प्रदेश के आदिवासी विकास खण्डों  में भी खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री  कमल नाथ ने मार्च 2020 तक सभी केन्द्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं।  कमल नाथ मंत्रालय में भोपाल में स्थापित होने वाले वैश्विक कौशल पार्क  के निर्माण की प्रगति एवं एशियाई विकास बैंक  की सहायता से क्रियान्वित कौशल विकास परियोजना  की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री  कमल नाथ ने कहा कि युवाओं में कौशल विकास हो, यह आज की सबसे बड़ी जरूरत है। इससे हम बेरोजगारी की चुनौती का सामना कर सकेंगे। कमल नाथ ने कहा कि अधिक से अधिक कौशल विकास केंद्र खोले जाएं और उसमें ऐसे व्यवसाय  का प्रशिक्षण दिया जाए, जिनमें रोजगार की व्यापक संभावनाएँ हैं।
मुख्यमंत्री  कमल नाथ ने भोपाल में स्थापित होने वाले वैश्विक कौशल पार्क का निर्माण मार्च 2020 तक शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व निर्माण संबंधी सभी प्रक्रियाएँ पूरी कर ली जाएं। मुख्यमंत्री ने दस संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  . के निर्माण कार्य में भी गति लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान. गोविन्दपुरा के परिसर में संचालित  वैश्विक कौशल पार्क -नगर परिसर  में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को उद्योगों में प्लेसमेंट तथा नियोजित प्रशिक्षणार्थियों की निरीक्षण  सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक ढांचा  तैयार करने को कहा।
बैठक में बताया गया कि खरगौन, इंदौर, गुना, ग्वालियर, सिंगरौली, रीवा, दमोह, सागर, राजगढ़, भोपाल, सिवनी, जबलपुर, शाजापुर एवं उज्जैन में वृहद् कौशल केंद्र  खोले जाएंगे।
बैठक में मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास श्री प्रमोद अग्रवाल एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Share To:

All About Business

Post A Comment: