www.allaboutbusiness.in   Business News Portal
एएबी समाचार। कृषि मंत्री सचिन यादव के निर्देश पर विभाग ने राज्य स्तरीय यूरिया वितरण शिकायत कक्ष स्थापित किया है। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास संचालनालय स्थित इस कक्ष के दूरभाष क्रमांक 0755-2558823 पर कार्यालयीन समय सुबह 10 से 5.30 बजे तक शिकायतें दर्ज कराई जा सकेंगी। 
 
मंत्री श्री यादव यूरिया वितरण प्रणाली पर स्वयं नजर रखे हुए हैं। कक्ष में सहायक संचालक स्तर के 13 अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। यह अधिकारी दिन भर में आई शिकायतों का निराकरण करने के बाद शाम को कृषि मंत्री को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

Share To:

All About Business

Post A Comment: